जगदलपुर , नवंबर 20 -- छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के बाबू सेमरा स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसलिटी (एमआरएफ) सेंटर में बुधवार देर रात अचानक लगी आग ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। यह आग इतने तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे सेंटर में धुआं और आग की लपटें फैल गईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और अग्नि शमन की की कई टीमों को लगाना पड़ा। लगातार 14 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार अपराह्न आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, एमआरएफ सेंटर शहर से एकत्रित कचरे के प्रसंस्करण का प्रमुख केंद्र है। यहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और पॉलीथिन सामग्री संग्रहीत रहती है, जिसके कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया और इसे बुझाने में अग्नि शमन टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आसपास के लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक तेज लपटें उठने लगीं और धुआं कई मीटर ऊँचाई तक फैल गया। इसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नगरनार थाना पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रातभर और सुबह तक लगातार आग बुझाने का कार्य चला। अग्निशमन टीमों ने पानी के कई टैंकरों और हाई-प्रेशर होज़ की मदद से आग को फैलने से रोका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित