मुंबई, सितंबर 28 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में अब तक शेयर बाजार में 17,551 करोड़ रुपये की इक्विटी की शुद्ध बिकवाली की है।
यह निवेशकों द्वारा निकाली गयी कुल राशि और उनके द्वारा लगायी गयी कुल राशि का अंतर होता है।
सीडीएसएल के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में एफपीआई ने शेयर बाजार से 17,551 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। उन्होंने म्यूचुअल फंड से भी 1,192 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।
वहीं एफपीआई ने डेट में 12,770 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। हाइब्रिड में उन्होंने 134 करोड़ रुपये का निवेश किया।
इस प्रकार सितंबर में उन्होंने भारतीय पूंजी बाजार से 5,836 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।
यह लगातार चौथा महीना है जब एफपीआई बिकवाल रहे हैं। इससे पहले अगस्त में उन्होंने 20,635 करोड़ रुपये, जुलाई में 5,261 करोड़ रुपये और जून में 7,769 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली कीथी।
इस साल मार्च और मई को छोड़कर अन्य सात महीने एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार से पैसे निकाले हैं। पूरे कैलेंडर वर्ष में उन्होंने कुल 77,875 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित