मुंबई , नवंबर 16 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर में अबतक इक्विटी बाजार में 6,092 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के पहले दो सप्ताह में इक्विटी बाजार में एफपीआई शुद्ध रूप से बिकवाल रहे। उन्होंने इक्विटी बाजार से शुद्ध रूप से 6,092 करोड़ रुपये की निकासी की। वहीं, डेट बाजार में उन्होंने 6,397 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
म्यूचुअल फंड में इस महीने अबतक एफपीआई का शुद्ध निवेश 350 करोड़ रुपये रहा है। हाइब्रिड उपकरणों में उन्होंने 79 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है। इस प्रकार कुल मिलाकर उन्होंने भारतीय पूंजी बाजार में नवंबर में 575.87 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
इससे पहले अक्टूबर में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 35,246 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था जबकि जून से सितंबर के बीच लगातार चार महीने तक वे बिकवाल रहे थे।
इस पूरे कैलेंडर वर्ष में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार में 48,789 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित