मुंबई , जनवरी 04 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नये साल में पहले दो दिन के कारोबार में भारतीय बाजारों में 7,608 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने जनवरी के पहले दो दिन में भारतीय पूंजी बाजार से 5,342 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। शुद्ध निकासी का मतलब है कि उन्होंने जितनी पूंजी लगायी उससे ज्यादा निकाली है।
एक तरफ जहां एफपीआई इक्विटी से पैसा निकाल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे डेट और म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने जनवरी में इक्विटी में 7,608 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। वहीं उन्होंने शुद्ध रूप से 2,266 करोड़ रुपये लगाये। म्यूचुअल फंड में उनका शुद्ध निवेश 22.46 करोड़ रुपये रहा। इक्विटी की तरह ही हाइब्रिड उपकरणों से उन्होंने 22.4 करोड़ रुपये निकाले।
उल्लेखनीय है कि कैलेंडर वर्ष 2025 में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार से 83,972 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 1,60,103 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी जबकि डेट और म्यूचुअल फंड में उनका निवेश सकारात्मक रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित