मुंबई , अक्टूबर 19 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में अब तक भारतीय पूंजी बाजार में 21,167 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
लगातार चार महीने की बिकवाली के बाद एफपीआई का रुख सकारात्मक रहा है। इससे पहले सितंबर में उन्होंने 12,571 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी।
खास बात यह रही कि इस महीने इक्विटी में भी उनका निवेश तीन महीने बाद सकारात्मक हुआ है। इक्विटी में उन्होंने 6,480 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। डेट में एफपीआई ने 12,475 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। वहीं, म्यूचुअल फंड से उन्होंने 357 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट्स में भी उन्होंने 2,565 करोड़ रुपये का निवेश किया। एफपीआई इस साल अब तक भारतीय पूंजीबाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे हैं। मार्च, मई और अब अक्टूबर को छोड़कर अन्य सात महीने उन्होंने बाजार से पैसे निकाले हैं। इस साल अब तक कुल मिलाकर उन्होंने 63,444 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित