मुंबई , अक्टूबर 26 -- विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में अब तक भारतीय पूंजी बाजार में 24,171 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
इसका अर्थ यह हुआ कि उन्होंने बाजार से जितनी राशि निकाली है उससे 24,171 करोड़ रुपये ज्यादा लगाये हैं।
सीडीएसएल के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने अक्टूबर में डेट में 14,533.72 करोड़ रुपये और इक्विटी में 7,329 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट में भी उनका निवेश 2,730 करोड़ रुपये बढ़ा है। हालांकि म्युचुअल फंड से उन्होंने शुद्ध रूप से 536 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित