नागपुर , अक्टूबर 16 -- महाराष्ट्र में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के सतर्कता विभाग(नागपुर डिवीजन) ने खाद्य तेल, पनीर, दही, खोया और मिठाइयों सहित 58 लाख रुपये मूल्य के दूषित और घटिया खाद्य पदार्थ जब्त किये हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि विभाग ने अपने विशेष अभियान 'महाराष्ट्र के त्यौहार, खाद्य सुरक्षा का संकल्प' के तहत पूरे प्रदेश में निरीक्षण तेज कर दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले मिलावटी और असुरक्षित खाद्य उत्पादों की बिक्री पर अंकुश लगाना है।
सूत्रों ने बताया कि त्योहारों के महीने में बड़े पैमाने पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद से नागपुर क्षेत्र में कई निर्माण इकाइयों, खुदरा दुकानों और भंडारण सुविधाओं पर छापे मारे गये हैं।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो रसगुल्ला निर्माण इकाइयों का पता लगाया जो बिना साफ सफाई के चल रही थीं। इसके बाद वहां उत्पादन तुरंत रोक दिया गया और पनीर, खोया तथा दही जैसे उत्पादों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित