लखनऊ , नवम्बर 9 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने रविवार को लखनऊ में गोमतीनगर के उजैरियाव गाँव क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने और भंडारण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
सहायक आयुक्त (औषधि) बृजेश कुमार, तथा उपाधीक्षक (एसटीएफ) दीपक सिंह के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन प्लास्टिक की बोतलों में भरा हुआ बरामद हुआ। साथ ही सिरका, फिनाइल, नमक, सीलर, खाली बोतलें और गैलन आदि बरामद हुए। मौके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित