भोपाल , नवम्बर 21 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आज तीन दिवसीय एफईडी एक्सपो-2025 (द्वितीय एडिशन) का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस आयोजन का मुख्य संचालन फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा किया जा रहा है।

एक्सपो में बीएचईएल, भोपाल ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। बीएचईएल की ओर से एक्सपो में भाग लेने का मुख्य उद्देश्य नए आपूर्तिकर्ताओं की पहचान करना और उद्योगों को कंपनी की उन्नत मटेरियल टेस्टिंग लैब सुविधाओं के बारे में जानकारी देना है। इसमें केमिकल लैब, इलेक्ट्रिकल लैब, मैकेनिकल एवं मेटलर्जी लैब तथा वाइब्रेशन लैब शामिल हैं। बीएचईएल का कहना है कि ये सुविधाएँ जरूरतमंद कंपनियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी और वे इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगी।

एक्सपो में घरेलू कंपनियों के साथ-साथ रूस, ताइवान और ओमान जैसे देशों के भी स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में उद्योग जगत से जुड़े बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नवीन तकनीक व औद्योगिक उत्पादों की जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित