भुवनेश्वर , जनवरी 10 -- ओडिशा के किसान 'एप्पल बेर' नामक फल की खेती करके अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल हो रहे हैं और उनकी इस सफलता में राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग कर रही है।
सरकार ने भद्रक जिले के धामनगर प्रखंड में 'एप्पल बेर' किसानों के लिए अंगुल और ढेंकानाल जिले के प्रमुख बाजारों में किसानों की पहुंच बढ़ाने में मदद की है। इससे किसानों की इस फल की बिक्री करके अपने आय पहले से बेहतर करने में कामयाब हुए हैं। गौरतलब है कि 'एप्पल बेर' बेर का ही एक उन्नत किस्म है।
इस काम में किसानों की मदद राज्य सरकार की एक खास योजना बनायी गयी है। 'किसान उत्पादक संगठनों के प्रचार और स्थिरीकरण' (पीएसएफपीओ) नामक इस योजना के तहत की गयी इस पहल ने एप्पल बेर की उन्नत किस्मों 'बॉल सुंदरी', 'कश्मीर सुंदरी' और 'थाई ग्रीन' और दूसरी किस्मों की करीब एक टन खरीद की गयी। इस मदद से किसानों को अपनी उपज के दाम 25 फीसदी से अधिक मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित