ग्योंग्जू , अक्टूबर 31 -- एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) ने दक्षिण कोरिया के ग्योंग्जू में चल रहे अपने शिखर सम्मेलन के दौरान सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से बचाव के दिशा में काम करने वाले तीन व्यक्तियों को शुक्रवार को जैव-चक्रीय-हरित-अर्थव्यवस्था (बीसीजीई) पुरस्कार देने की घोषणा की है।
चीन के वांग जियानली, वियतनाम के त्रान न्हान कीएट और सिंगापुर के इमैनुअल टे को यह पुरस्कार मिला है। वांग जियानली ब्लू सर्कल टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक हैं। यह कंपनी समुद्री कचरे के पुनर्चक्रण कर उन्हें मूल्यवान संसाधनों में परिवर्तित करती है।
त्रान न्हान कीएट बिंक्स- बोटेनिकल इंक्स के संस्थापक हैं। यह कंपनी बायोटेक्नोलॉजी की मदद से फलों और सब्जियों के कचरे से स्याही बनाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित