हरिद्वार, नवम्बर 10 -- उत्तराखंड में लक्सर ब्लॉक के भोगपुर ग्राम में एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत के मामले में लापरवाही उजागर होने पर तीन कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सोमवार को यह कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला आंगनबाड़ी केंद्र भोगपुर संख्या-1 के अंतर्गत पंजीकृत थी। प्राथमिक जांच में पाया गया कि गर्भवती के स्वास्थ्य पर आवश्यक ध्यान न देने के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। मामले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्सर एवं संबंधित सुपरवाइजर को जिम्मेदार माना गया है।

नोटिस में कहा गया है कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता अत्यंत गंभीर और खेदजनक है। संबंधितों को तीन दिवस के भीतर साक्ष्य सहित अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित