नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि दिल्ली सरकार एक आधुनिक, विस्तृत एनसीसी अकादमी बनाने जा रही है जो अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की प्रयोगशाला होगी।

श्री सूद ने शुक्रवार को एनसीसी निदेशालय द्वारा 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को संबोधित कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा वंदे मातरम् के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर अपने विचार साझा किए।

उन्होंने कहा, ''मेरे सामने वे युवा हैं जो भारत की ताकत, भारत का अनुशासन और भारत का भविष्य हैं। जब बंकिमचंद्र चटर्जी ने "वंदे मातरम्" लिखा था, तब वह उस भारत को आवाज़ दे रहे थे जो गुलामी की अँधेरी रात छोड़कर नई सुबह की तलाश में था। इस गीत में हिम्मत, क्रांति और एकता की भावना थी।''उन्होंने कहा कि 1905 में जब 40,000 लोग कलकत्ता के टाउन हॉल में वंदे मातरम् का नारा लगा रहे थे तब दुनिया ने पहली बार जाना कि भारतीयों का सर इतनी आसानी से झुकने वाला नहीं है। 150 साल बाद आज जब भारत अमृतकाल में है तो वंदे मातरम् सिर्फ़ इतिहास नहीं बल्कि यह अपने भविष्य का मंत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित