नयी दिल्ली , दिसंबर 26 -- प्याज की कीमतों के दबाव से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग की पहल के तहत राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता-महासंघ (एनसीसीएफ) ने दिल्ली-एनसीआर में प्याज की खुदरा बिक्री 19 रुपये प्रति किलो के भाव पर शुरू की है। यह जानकरी शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी।

एनसीसीएफ ने दिल्ली-एनसीआर में 16 जगहों पर नियंत्रित दर से प्याज की खुदरा बिकी की सुविधा शुरू की है। इस समय दिल्ली में प्याज 25-35 रुपये किलो के भाव में बिक रही है। विभाग ने कहा है कि इस पहल से प्याज किसानों के लिए उचित प्रतिफल भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इस बिक्री के लिए नासिक से लाए गए प्याज को विकिरण प्रौद्योगिकी से उपचारित कर कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है।

एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्रा ने कहा, "यह पहल दिखाती है कि आधुनिक स्टोरेज तकनीकें कीमतों में उतार-चढ़ाव से निपटने, आपूर्ति में स्थिरता लाने और उपभोक्ताओं तक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की पहुंच बेहतर बनाने में कैसे मदद कर सकती हैं। यह एक संतुलित दृष्टिकोण है जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई से बचाने और साथ ही किसानों की आय की सुरक्षा की जा सकती है।"प्याज बिक्री के लिए स्थापित केंद्र मॉडल टाउन, यमुना विहार, वज़ीराबाद, शालीमार बाग, आईएनए मार्केट, संगम विहार, बदरपुर बॉर्डर, ओखला और धौला कुआं में खुले हैं। मोती बाग, आर के पुरम, सरोजिनी नगर, विकासपुरी, करोल बाग,पंजाबी बाग और कृषि भवन, मोबाइल वैन के साथ-साथ नेहरू प्लेस में एनसीसीएफ के रिटेल स्टोर और उद्योग भवन, राजीव चौक और पटेल चौक जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर स्थित दुकानों के जरिये की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित