नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में एक महिला पार्टी कार्यकर्ता पर हुए कथित हमले का स्वतः संज्ञान लिया ।
एनसीडब्ल्यू ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने और समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष जांच कराने तथा पांच दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी गई है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहटकर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह महिलाओं की गरिमा, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लिंग आधारित हिंसा से सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है।
गौरतलब है कि बुधवार को एक वायरल वीडियो में हुबली में मतदाता सूची की समीक्षा के दौरान पुलिसकर्मियों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने और उसके साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला सामने आया।
कर्नाटक पुलिस ने हालांकि भाजपा के इस दावे को खारिज कर दिया कि राज्य की पुलिस ने भाजपा की महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित