रांची , नवंबर 08 -- झारखंड के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ(एनयूएसआरएल) , रांची के छात्रों ने पेरिस, फ्रांस में आयोजित 5वीं क्रॉस-एग्जामिनेशन म मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 में विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मेंएनयूएसआरएल की टीम ने दिल्ली एनएलयू, एनएएलएसएआर हैदराबाद, किंग्स कॉलेज लंदन और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) जैसी नामी संस्थाओं के साथ कड़ा मुकाबला किया।
वर्ष 2025 के इस आयोजन में वंश गांधी, श्रेया, श्रद्धा राज, गारिमा किरण, यश सिंह नरुका और अभया श्रुति की टीम ने अपनी तर्कशक्ति, आत्मविश्वास और अधिवक्ता कौशल से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने साइंसेस पो लॉ स्कूल और इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी), पेरिस में बहस करने का मौका पाया।
यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में गवाहों के क्रॉस-एग्जामिनेशन पर आधारित है। आयोजन को साइंसेस पो लॉ स्कूल, पेरिस तथा क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सहयोग से संपन्न कराया गया।
एनयूएसआरएल विश्वविद्यालय अपने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करता है और उनकी भविष्य की शिक्षा एवं पेशेवर यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित