मुंबई , नवंबर 11 -- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) ने अपने भारत कनेक्ट प्लेटफार्म पर विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) की खरीद और भुगतान की सुविधा वाली एक नयी श्रेणी शुरू की है।
कंपनी की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह सुविधा क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी क्लियरकॉर्प डीलिंग सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड (क्लियरकॉर्प) के सहयोग से की गयी है। इससे एनबीबीएल के भारत कनेक्ट को क्लियरकॉर्प के एफएक्स-रिटेल प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा गया है।
भारत कनेक्ट के साथ एफएक्स रिटेल प्लेटफॉर्म को जोड़ने से खुदरा ग्राहक भारत कनेक्ट (बीबीपीएस) प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत अपने पसंदीदा भुगतान या बैंकिंग ऐप के माध्यम से ही विदेशी मुद्रा (डॉलर) प्राप्त कर सकेंगे। इस सुविधा का हाल में मुंबई में संपन्न ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर की में उपस्थिति में प्रदर्शन किया किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित