एनडीए की सरकार ने बिहार में पलायन रोकने के लिए कुछ नही किया: प्रियंका गांधीमधुबनी , नवंबर 06 -- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि बिहार से नौजवानों के पलायन को रोकने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) की सरकार ने कुछ नही किया।

श्रीमती वाड्रा ने आज मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंच से बड़ी बड़ी घोषणाएं करने और झूठे वादे करने से बिहार के नौजवानों का पलायन नही रुकेगा। उन्होंने कहा कि बीस वर्षों की असफल राजग सरकार मंच से बड़ी बड़ी बातें कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच से अपने भाषणों में जनता को गुमराह करते है।

कांग्रेस की महासचिव ने कहा कि पलायन एक पीड़ा है जिसे कोई भी स्वेच्छा से स्वीकार नही करता है। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे घर छोड़ कर बाहर चले जाते हैं। एक ही कमरे में कई बच्चे रह कर नौकरी करते हैं और बमुश्किल कुछ पैसा बच जाए तो उसे घर भेजते हैं। उन्होने कहा कि पलायन की पीड़ा सिर्फ घर छोड़ने वाले नही भुगतते है, उनके पीछे अकेले रह गया परिवार भी एकांगी जीवन के स्स्थ संघर्ष करता है।

कांग्रेस की सांसद ने कहा कि बिहार के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है लेकिन यहां की सरकार ने लम्बे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद उनके लिए रोजगार का प्रबंध नही किया। उन्होने कहा कि बिहार में पढ़े लिखे नौजवानों को भी पेपरलीक जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि रोजगार के नाम पर यहां की महिलाओं को दस हजार भेजे गए हैं। उन्होने कहा कि बीस साल तक सोई हुई सरकार ने अचानक चुनाव के समय पैसे भेजे। उन्होंने कहा कि बिहार में चारो तरफ प्रशासन में घूसखोरी व्याप्त है और यहां की सरकार भी घूस देकर लोगों के वोट लेना चाहती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि सरकार के दिये पैसे भी आपके ही हैं, उन्हें लेने में कोई परहेज मत करें, लेकिन मतदान सही प्रतिनिधि को अपने विवेक से करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित