चंडीगढ़ , जनवरी 10 -- भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।
यह वार्षिक पुरस्कार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट, निस्वार्थ और सराहनीय योगदान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस पुरस्कार की घोषणा प्रतिवर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर की जाती है। पुरस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन करने के पात्र हैं। संस्थागत श्रेणी में स्वैच्छिक संगठन, कॉर्पोरेट संस्थान, शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान, प्रतिक्रिया एवं वर्दीधारी बल अथवा अन्य संबंधित संस्थान एक इकाई के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित