मुंबई , अप्रैल 24 -- सरकारी क्षेत्र की विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की गुजरात के खावडा में 1255 मेगा वाट क्षमता की खावडा-1 सौर ऊर्जा परियोजना में 69.04 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा।
एनटीपीसी के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध कंपनियों के लिए सूचनाएं सार्वजनिक करने के नियमों के तहत शेयर बाजारों को इस परियोजना में 69.04 मेगावाट क्षमता के वाणिज्यक परिचालन की तिथि की अग्रिम सूचना दी है।
कंपनी इस परियोजना का क्रियान्वयन अपनी अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि की अनुषंगी एनटीपीसी रीनीवेबल एनर्जी लि. के माध्यम से स्थापित कर रही है।
कंपनी को यह परियोजना सौर विद्युत क्षेत्र में केंद्रीय लोक उपक्रम उपक्रमों के लिए निर्धारित योजना के दूसरे और तीसरे चरण के अंतर्गत मिली है। इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यक रूप से परिचालित क्षमता 85,620 मेगावाट तक पहुंच गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित