रायगढ़ , दिसंबर 10 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित एनटीपीसी लारा में आगजनी की आपातस्थिति से निपटने, कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बचाव व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता परखने के उद्देश्य से एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) , जिला प्रशासन एवं आसपास के बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सहभागिता से प्रशासनिक भवन चक्रधर भवन परिसर में संचालित हुआ।
मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की स्थिति का वास्तविक स्वरूप प्रस्तुत किया गया। भवन में आग लगने का सायरन बजते ही कर्मचारियों को निर्धारित आपदा एकत्रीकरण स्थल पर त्वरित रूप से पहुँचाया गया। तत्पश्चात एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपात सेवाओं को बुलाकर बचाव अभियान का दौर शुरू किया गया।
अग्निशमन विभाग की टीमों ने आग नियंत्रित करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया, वहीं एनडीआरएफ के विशेषज्ञ जवानों ने भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने, धुएं से बेहोश व्यक्तियों के प्राथमिक उपचार तथा ऊँचाई से रस्सी के माध्यम से रेस्क्यू का जीवंत प्रदर्शन किया। प्रभावित व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल भेजने की प्रक्रिया भी शामिल रही।
मॉक ड्रिल की सफलता पर एनटीपीसी लारा के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) केशब चंद्र सिंघा रॉय ने सभी विभागों और सहभागी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप कमांडेंट, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जिला अग्नि अधिकारी, अदानी पावर के सुरक्षा अधिकारी, एनटीपीसी लारा सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित