नयी दिल्ली/ कावासाकी (जापान) , अक्टूबर 9 -- जापान की तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस भारत में सरकारी क्षेत्र के उपक्रम एनटीपीसी लि. के 165 विद्युत् संयंत्रों में अपनी ईटाप्र (ट्रेडमार्क) एआई-संचालित निगरानी प्रणाली स्थापित करेगी।

तोशिबा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस बाबत दोनों कंपनियों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। यह प्रणाली पूर्वानुमानात्मक विश्लेषण के माध्यम से एनटीपीसी की परिचालन दक्षता और स्थिर विद्युत आपूर्ति में मदद करेगी। यह प्रणाली प्रत्येक विद्युत संयंत्र में स्थापित सेंसरों से एकत्रित वास्तविक समय परिचालन डेटा का विश्लेषण करने के लिए एआई का उपयोग करती है और संयंत्र की मशीनों और उपकरणों में असामान्यताओं के संकेतों का शीघ्र पता लगा कर अवांछित परिणामों को रोकने के लिए मूल कारणों का विश्लेषण करता है। इसमें रखरखाव प्रक्रियाओं को स्वचालित और प्रबंधित करने के लिए निगरानी से प्राप्त डेटा का उपयोग किया जाता है।

एनटीपीसी की इन इकाइयों में 165 तापीय और नवीकरणीय ऊर्जा -दाेनों प्रकार की इकाइयां शामिल हैं। एनटीपीसी इस समझौते के साथ पहली बार एआई आधारित संयंत्र निगरानी तंत्र लागू करने जा रहा है। यह प्रणाली 2027 फरवरी में चालू हो जाएगी। इस प्रणाली को तोशिबा के अत्याधुनिक संयंत्र निगरानी सॉफ्टवेयर, ईटाप्रो के साथ एकीकृत किया जाएगा जिसका वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व के 60 से अधिक देशों में कुल 763000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले विभिन्न संयंत्रों में उपयोग किया जा रहा है.भारत की राष्ट्रीय लक्ष्य 2032 तक बिजली उत्पादन क्षमता नौ लाख मेगावाट तक पहुंचाने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित