नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को सरकारी क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लि के ग्रेटर नोएडा स्थित एक परिसर में देश की सबसे बड़ी और पहली तीन मेगावाट क्षमता वाली वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (वीआरएफबी) प्रणाली का उद्घाटन किया।
इसे हरित ऊर्जा क्षेत्र में एनटीपीसी की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह बैटरी प्रणाली परियोजना दीर्घकालिक ऊर्जा भंडारण (एलडीईएस) समाधानों की दिशा में देश की यात्रा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और ग्रिड की स्थिरता को बल मिलेगा। वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी एक समकालीन तकनीक है, जिसमें पारंपरिक लीथियम आयन-आधारित बैटरियों के विकल्पों में से एक के रूप में उभरने की क्षमता है। इस उन्नत बैटरी प्रणाली के विकास से बैटरी प्रणालियों के निर्माण के लिए प्राप्त और उपयोग किए जा सकने वाले तत्वों का दायरा बढ़ेगा।
मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री खट्टर ने आज एनटीपीसी के ग्रेटर नोएडा स्थित अनुसंधान एवं विकास केंद्र, नेत्र (नेत्रा) के दौरे में इस प्रणाली का उद्घाटन किया। उनके साथ सचिव (विद्युत) पंकज अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव पीयूष सिंह और विद्युत मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
नेत्रा के परिसर में एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक इस अवसर पर गुरदीप सिंह और एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री मनोहर लाल और उनके साथ गये अधिकारियों के दल का स्वागत किया। बिजली मंत्री ने ऊर्जा परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए समाधान विकसित करने के लिए नेत्रा टीम की सराहना की।
श्री मनोहर लाल को इस दौरे में वहां कार्बन कैप्चर, ग्रीन हाइड्रोजन, ऊर्जा भंडारण और अपशिष्ट से ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में एनटीपीसी के अग्रणी अनुसंधान एवं विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गयी। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्लांट, एसटीपी जल-आधारित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, सॉलिड ऑक्साइड-आधारित उच्च-तापमान स्टीम इलेक्ट्रोलाइज़र, एमएसडब्ल्यू-आरडीएफ आधारित उन्नत स्टीम गैसीकरणसंयंत्र, एसी माइक्रोग्रिड (4 मेगावाट और 1 मेगावाट क्षमता ) तथा राष्ट्रीय प्रत्यान बोर्ड से प्रमाणित अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं दिखायी गयीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित