नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- एनटीपीसी लिमिटेड पश्चिमी क्षेत्र ने गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान (जीसीआरआई) के साथ रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किये हैं।
एनटीपीसी ने यह समझौता कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत किया है। इसके तहत, एनटीपीसी ने अहमदाबाद स्थित जीसीआरआई के सिद्धपुर सैटेलाइट सेंटर में रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन के लिए 23.16 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। यह सहायता उच्च-ऊर्जा लिनियर एक्सेलरेटर की खरीद और स्थापना के लिए उपयोग की जाएगी, जिससे उन्नत कैंसर उपचार क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण रेडियोथेरेपी सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
समझौता पत्र का आदान प्रदान डॉ शशांक पांड्या, निदेशक, गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान तथा ई. सत्यफणी कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम-I), एनटीपीसी के बीच दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित