नयी दिल्ली, सितम्बर 28 -- राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में 'सेवा पर्व: विकसित भारत की दृष्टि' विषय पर चित्रकला कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एनजीएमए की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य सेवा की भावना और विकसित भारत की परिकल्पना को रचनात्मक और कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से व्यक्त करना है। यह कार्यक्रम ख्यातिलब्ध कलाकारों, आर्ट कॉलेज के छात्रों, स्कूली बच्चों और कला एवं अभिव्यक्ति में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए खुला है। इसका मक़सद विविध प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उनके कैनवास पर विकसित भारत की दृष्टि को प्रदर्शित करना था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना से प्रेरित सेवा पर्व का उद्देश्य समुदायों, संस्थानों और व्यक्तियों को सेवा, सृजनशीलता और सांस्कृतिक गौरव के सामूहिक आंदोलन में जोड़ना है। संस्कृति मंत्रालय की दृष्टि 'विकास भी, विरासत भी' के अनुरूप यह पर्व दिखाता है कि किस प्रकार राष्ट्र सेवा संस्कृति, कला, धरोहर, ज्ञान-साझाकरण और समावेशी सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से प्रकट होती है।

इस अवसर पर एनजीएम के महानिदेशक डॉ. संजीव किशोर गौतम ने कहा, "सेवा पर्व के माध्यम से हम विकसित भारत की दृष्टि को रचनात्मक ढंग से मनाना चाहते हैं, जो देश के वरिष्ठ कलाकारों,युवा वर्ग और नागरिकों को जोड़ सके।"इस दौरान प्रथम स्थान हासिल करने वाले छह कलाकारों को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छह कलाकारों को पच्चास-पच्चास हजार रुपये और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छह कलाकारों को 25,000- 25,000 रुपये की इमामी राशि दी गयी। वहीं प्रथम पुरस्कार के तौर पर कॉलेज के छह विद्यार्थियों को 25,000-25,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर छह विद्यार्थियों को 15,000-15,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार के तौर पर छह विद्यार्थियों को 10,000 रुपये प्रत्येक प्रदान किये गये। स्कूली विद्यार्थियों में छह को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 10,000 रुपये प्रत्येक, छह द्वितीय पुरस्कार 5,000 रुपये प्रत्येक, छह तृतीय पुरस्कार 2,500 रुपये प्रत्येक को दिये गये। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार के तौर पर चार को 1,000-1,000 रुपये दिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित