देहरादून , जनवरी 03 -- राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देहरादून नगर निगम से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।

संगठन के कुछ छात्र कार्यालय के मुख्य गेट पर चढ़ गए, इस दौरान पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन एनएसयूआई के छात्र मुख्य गेट को खोलकर परिसर में घुस गए, जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया,और सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मुख्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि प्रदेश में घटित एंजल चकमा की हत्या की घटना ने छात्रों को गहरे आघात में डाल दिया है। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती है, बल्कि विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को भी उजागर करती है। अब तक इस प्रकरण में दोषियों पर कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है।

श्री विकास नेगी ने कहा कि प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी के हत्याकांड ने संपूर्ण राज्य को झकझोर कर रख दिया था। आम जनमानस एवं छात्र समुदाय के बीच यह धारणा गहराती जा रही है कि अब तक की जाँच निष्पक्ष एवं पारदर्शी नहीं रही है।

प्रकरण की संवेदनशीलता एवं प्रभावशाली व्यक्तियों की संलिप्तता की आशंकाओं को देखते हुए, इस मामले की सीबीआइ से एक बार फिर निष्पक्ष जाँच कराया जाना जरूरी है, ताकि पीड़िता को न्याय एवं समाज का विश्वास बहाल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित