नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा पर तेजाब से हुए हमले की घटना पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने रोष जताते हुए रविवार को कहा है कि यह हमला महिलाओं की सुरक्षा की भयावह स्थिति को उजागर करता है।

कांग्रेस से जुड़े इस छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि दरिंदों ने छात्रा का पीछा किया और विरोध करने पर एसिड फेंका। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस और सरकार, दोनों सो रहे हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सच में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देती, तो ऐसी भयावह घटनाएं रुकतीं।

उन्होंने आगे कहा कि एनएसयूआई पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और न्याय मिलने तक अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी। उन्होंने कहा, "दिल्ली को ऐसा शहर नहीं बनने दिया जा सकता जहाँ छात्राएँ भय के माहौल में रहें। महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और स्वतंत्रता का अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित