श्रीगंगानगर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में बीकानेर में आयुष्मान अस्पताल के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और नेता रामनिवास कूकणा की गिरफ्तारी के विरोध में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से छात्रों का एक पैदल जत्था रविवार को बीकानेर की ओर रवाना हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ में छात्र संगठनों ने आज इंदिरा पार्क में बैठक आयोजित की गई, जिसमें छात्र नेता सुमित चौधरी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रामू छिंपा, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शक्तिसिंह भाटी, भीम आर्मी के सुनील भारतीय, दीपक इंदलिया, कमल रेगर, गंगाधर छिंपा और महावीर राईका आदि शामिल हुए। इन नेताओं की अगुवाई में छात्रों ने रामनिवास कूकणा की रिहाई की मांग उठाई और बीकानेर तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया।
पैदल जत्था सूरतगढ़ से बीकानेर की ओर रवाना हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक प्रतीक मील, सिटी थाना प्रभारी सीआई दिनेश सारण, सदर थाना प्रभारी सीआई रामकुमार लेघा सहित पुलिस के कई जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीकानेर मार्ग पर सूरतगढ़ से करीब सात किलोमीटर दूर बालाजी सिटी के सामने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक लिया। रोके जाने पर छात्रों ने जोरदार विरोध जताया और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने। थोड़ी देर बाद छात्रों का जत्था फिर से बीकानेर की तरफ पैदल रवाना हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित