दीमापुर , नवंबर 01 -- मणिपुर में नागा छात्र संघ (एनएसएफ) ने 30 अक्टूबर की रात को काकचिंग लामखाई और पल्लेल के बीच बिजॉयपुर के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा मोनसांग नागा छात्र नेताओं पर किए गए हमले की शनिवार को निंदा की है।
एनएसएफ के अध्यक्ष मेटईसुडिंग और महासचिव केनिलो केंट ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सिरती थिमजीतम सौरखे (मोनसांग छात्र संघ) के अध्यक्ष गेडियन कीरी और महासचिव वांगलर फिलिप के अलावा दो अन्य छात्र नेताओं टीएस होलीसन और थ मोनिबी पर कथित तौर पर कई बदमाशों ने बिना किसी उकसावे के हमला किया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित