नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 2,271 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसका उत्पादन भी 23 प्रतिशत बढ़कर 1.02 करोड़ टन रहा जो किसी भी वित्त वर्ष में दूसरी तिमाही का रिकॉर्ड है। बिक्री 1.07 करोड़ टन रही जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।

कंपनी का टर्नओवर 30 प्रतिशत बढ़कर 6,261 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित