नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित टोकीसुद नॉर्थ कोयला खदान में खनन शुरू कर दिया है।

एनएमडीसी ने शुक्रवार को हुए इस उद्घाटन के साथ औपचारिक रूप से कोयला खनन क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने पहली बार लौह अयस्क से परे रणनीतिक विस्तार किया है, जिससे पूर्वी भारत में इसकी मौजूदगी और मजबूत हुई है।

टोकीसुद नॉर्थ कोयला खदान एनएमडीसी के रणनीतिक विविधीकरण की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोयला खनन क्षमता में वृद्धि से घरेलू कोयले की उपलब्धता में वृद्धि होने, विद्युत क्षेत्र को समर्थन मिलने और विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित