गुवाहाटी , अक्टूबर 10 -- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने आगामी कोहरे के मौसम के दौरान सुचारू और सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष एक दिसंबर से इस अवधि के दौरान चुनिंदा ट्रेनों को रद्द करने और उनके फेरों में कमी करने का निर्णय लिया है।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह प्रतिबंध अगले वर्ष तीन मार्च तक जारी रहेगा।
इन सक्रिय उपायों का उद्देश्य उत्तर और पूर्वी भारत में कम दृश्यता की अवधि के दौरान सुरक्षा, समय की पाबंदी और परिचालन दक्षता बनाए रखना है। इन ट्रेनों के रद्द होने और उनके फेरों में कमी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस के माध्यम से उपलब्ध है और एनएफ रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसकी सूचना दी जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले विवरण की पुष्टि कर लें।
ट्रेन सेवाओं के रद्द होने का विवरण देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि ट्रेन संख्या 15903 (डिब्रूगढ़-चंडीगढ़) एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी, जबकि इसकी वापसी दिशा ट्रेन संख्या 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च 2026 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 15620 (कामाख्या-गया) एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी 2026 तक और ट्रेन संख्या 15619 (गया-कामाख्या) एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 15621 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसकी वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 15622 (आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या) एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों की आवृत्ति भी कम कर दी गई है, जिसमें ट्रेन संख्या 12505 (कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल) नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 12506 (आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या) नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पांच दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 15483 (अलीपुरद्वार - दिल्ली) सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी। वहीं, 15484 (दिल्ली - अलीपुरद्वार) सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12523 (न्यू जलपाईगुड़ी - नयी दिल्ली) एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी 2026 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12524 (नयी दिल्ली - न्यू जलपाईगुड़ी) एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित