श्रीगंगानगर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने अरावली पर्वत श्रृंखला में जारी अवैध और अनियंत्रित खनन गतिविधियों के खिलाफ जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ईशानवीर सिंह मान ने बताया कि ज्ञापन में अरावली क्षेत्र में खनन कार्यों को तत्काल रोकने की मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में बताया कि अरावली पर्वत श्रृंखला को लगातार खोखला किया जा रहा है। इस क्षेत्र में खनिजों जैसे पत्थर, बजरी और अन्य सामग्रियों के लिए बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है, जिसके लिए सरकारी स्तर पर अनुमतियां भी जारी की जा रही हैं।

संगठन ने आरोप लगाया कि ये अनुमतियां पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी करते हुए दी जा रही हैं, जो न केवल वन क्षेत्र को नष्ट कर रही हैं, बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को संकट में डाल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित