चंडीगढ़ , जनवरी 03 -- हरियाण में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने चौटाला-डबवाली-पानीपत-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-709) परियोजना में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने शनिवार को कहा कि वर्ष 2021 में घोषित यह महत्वपूर्ण परियोजना अक्टूबर 2026 तक पूरी होनी थी लेकिन अभी तक इसकी पूरी डीपीआर को भी अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि एनएच-709 केवल सड़क निर्माण परियोजना नहीं है, बल्कि यह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला अहम विकास मार्ग है। इसके बनने से क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा और आवागमन सुगम होगा।

इस हाईवे से श्रीगंगानगर, अबोहर, चौटाला, डबवाली, सिरसा और फतेहाबाद सहित आसपास के इलाकों के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। फसलों की मंडियों तक तेज और सस्ती ढुलाई से किसानों की लागत घटेगी और उन्हें बेहतर मूल्य मिलेगा लेकिन देरी के कारण किसान अब भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित