बैतूल , नवम्बर 29 -- बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-47) पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खापा जोड़ के पास सुबह करीब 4:15 बजे एक ट्रैक्टर और कार में टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर जीन शुगर मिल में गन्ना खाली कर चिचोली की ओर लौट रहा था, तभी इंदौर की दिशा से आ रही कार से ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। कार में दो पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे सवार थे तथा पूरा परिवार नागपुर के ताजबाग स्थित बाबा ताजुद्दीन दरगाह पर जियारत के लिए जा रहा था।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के अगले दोनों पहिए टूटकर हाईवे पर जा गिरे। कार में सवार साकिर खान के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। अन्य घायलों में इम्तियाज बी, हीना बी और अय्यूब रिजवी शामिल हैं। हादसे के दौरान बच्चों को भी हल्की चोटें आईं।

घटना देखने के बाद हाईवे से गुजर रही एक बस के चालक ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित