रायसेन , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में औबेदुल्लागंज के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर बुधवार देर शाम सीजीएसटी की टीम ने बिना टैक्स चुकाए दिल्ली ले जाई जा रही सुपारी से भरे एक ट्रक को जब्त किया है।
अधिकारियों के अनुसार ट्रक में लगभग 25 टन सुपारी पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। जांच के दौरान ट्रक चालक सुपारी से संबंधित कोई भी वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक जांच में यह माल कर्नाटक के चित्रदुर्ग से लोड किया जाना बताया गया है, जिसे दिल्ली ले जाया जा रहा था।
सीजीएसटी की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है और इस संबंध में वाहन मालिक को सूचना दे दी गई है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित