अंबिकापुर , नवंबर 18 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में गतिमान महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने मंगलवार को एनएच-343 के तहत संजयनगर से रजपुरी खुर्द तक निर्माणाधीन अंबिकापुर बाइपास का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गति, गुणवत्ता और संपूर्ण कार्य व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंगलवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि बाइपास सड़क का निर्माण शहर के आवागमन और यातायात प्रबंधन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए निर्धारित समय-सीमा में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को चेताया कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित