हरिद्वार, नवम्बर 22 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), पीआईयू-रुड़की द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य आज शनिवार से शुरू किया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारसन बॉर्डर से सर्वानंद घाट तक पूरे हाईवे और उससे जुड़ी सभी सर्विस रोड पर ओवरले का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए कार्य को रात में संचालित किया जाएगा, ताकि आमजन को कम से कम असुविधा हो।
इसी क्रम में आज रात्रि से प्रेम नगर आश्रम से ऋषिकुल तिराहे होते हुए शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर कार्य प्रस्तावित है। कार्य के चलते प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड अगले तीन दिनों तक पूरी तरह यातायात के लिए बंद रहेगी। यातायात पुलिस के सहयोग से वैकल्पिक रूट तैयार कर लिए गए हैं और रात 10 बजे से यातायात डायवर्ट कर ओवरले का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित