कोंडागांव, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-130 पर बुनियादी ढाँचे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कुम्हार पारा के पास निर्माणाधीन पुल की एप्रोच सड़क के अचानक ढह जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। वहीं यात्री बस सेवाएं पहले ही 25 दिनों से स्थगित हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार शनिवार सुबह अचानक एप्रोच सड़क के धंसने से एक बड़ा हादसा टल गया है। पर, अब पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

गौरतलब है कि यही पुल कुछ महीने पहले भी आंशिक रूप से ढह गया था। जिससे पहले ही सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित