अहमदाबाद , दिसंबर 05 -- नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन निर्माण स्थलों के शैक्षणिक दौरे के लिए, इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों को प्रत्यक्ष अनुभव के लिए आमंत्रित किया है।

एनएचएसआरसीएल की ओर से शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विाप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत, युवा इंजीनियरों को बुलेट ट्रेन परियोजना की निर्माण पद्धति की प्रत्यक्ष समझ मिलेगी, साथ ही वे जारी कार्यों जैसे वायाडक्ट निर्माण, स्टेशन निर्माण, पुल निर्माण, ओवरहेड विद्युतीकरण, ट्रैक कार्य आदि का अवलोकन भी कर सकेंगे। यह अनुभव उन्हें भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण में लगने वाले पैमाने, जटिलताओं और सटीकता को समझने में मदद करेगा।

उन्होंने बताया कि निर्माण स्थलों के दौरे और इंजीनियरों और साइट प्रबंधन टीम के साथ इंटरेक्शन सेशनस इस पहल का मुख्य घटक हैं। इन संवादों से युवा इंजीनियरों को ऐसी बड़ी परियोजना को बेहतर समझने में मदद मिलेगी। यह पहल शैक्षणिक ज्ञान और वास्तविक अनुभव के बीच का अंतर समझने का अवसर प्रदान करेगी। इस पहल में बुलेट ट्रेन निर्माण स्थलों पर अपनाई जा रही गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित