महासमुंद , नवंबर 29 -- छत्तीसगढ के महासमुंद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर करणी कृपा प्लांट के सामने पुलिस ने शनिवार को किसान मोर्चा के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) की गश्ती दल के कर्मचारी कमलेश पटेल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी। शिकायत में उल्लेख किया गया कि किसान मोर्चा के कार्यकर्ता एनएचआईए की भूमि पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित कर रहे थे, जिससे रायपुर से सरायपाली की ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी।
सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाया बूझाया लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी गतिविधि पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोलिंग कर्मचारी के आवेदन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 285, 3(5) एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8बी के तहत अपराध दर्ज किया।
तुमगांव पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना के बाद संबंधित क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित