नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने निर्माण कार्यों के लिए परियोजनाओं की आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उन सभी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का विस्तृत विवरण संस्था की वेबसाइट पर डाला है जिनके निर्माण के लिए बोलियाँ आमंत्रित की गई हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार इसमें लगभग 2,269 किलोमीटर लंबी 55 परियोजनाओं के विवरण शामिल हैं। इनके निर्माण में 1,19,359 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। विवरण में बोलीदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों के लिए सार्वजनिक मंच पर अनुमोदन और मंजूरी से संबंधित विवरण दिया गया है। माना जा रहा है कि इस पहल से सभी बोलीदाताओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित हो सकेंगे। इससे सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा और प्रक्रियाओं में अधिक स्पष्टता लाई जा सकेगी।
सरकार का कहना है कि एनएचएआई की वेबसाइट हर दो हफ़्ते में अपडेट होगी और अनुमोदन एवं मंज़ूरी संबंधी विवरण सार्वजनिक रूप से सबके सामने रखे जाएंगे। इससे परियोजना की स्पष्ट स्थिति स्थापित करने में मदद मिलेगी और वास्तविक बोलियाँ लगाने और परियोजनाओं का समय पर आवंटन सुनिश्चित किया जा सकेगा। इससे आगामी अवसरों और उन परियोजनाओं की जानकारी तक रीयल-टाइम पहुँच भी प्रदान की जा सकेगी जिनके लिए बोलियाँ आमंत्रित की गई हैं। उम्मीद की जा रही हे कि इस तरह की पहल से पारदर्शिता बढेगी और ठेकेदारों तथा डेवलपर्स की व्यापक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
एनएचएआई का मानना है कि इससे राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास के पैमाने और गति का प्रदर्शन करके निगरानी और विश्वास मज़बूत होगा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में जनता के विश्वास को मज़बूत मिलेगी। यह खुले शासन और कुशल राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और पारदर्शिता तथा जवाबदेही को बढ़ाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित