नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटी) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं के लिए एएए रेटिंग हासिल की है।
केयर रेटिंग्स लिमिटेड की इस रेटिंग में आरआईआईटी द्वारा ऋण साधनों से प्रदान की जाने वाली उच्च स्तर की सुरक्षा और विश्वसनीयता को दर्शाने वाली यह शीर्ष स्तरीय रेटिंग निवेशकों के लिए उपलब्ध सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक बन जाता है। बुनियादी ढांचे के विकास और सतत पूंजी निर्माण में सहायक यह उपलब्धि निवेशक अनुकूल मंच के रूप में आरआईआईटी की स्थिति को ज्यादा मजबूत करती है।
एएए रेटिंग उच्चतम संभव क्रेडिट योग्यता को दर्शाती है, जो आरआईआईटी की मजबूत वित्तीय स्थिति और ऋण डिफ़ॉल्ट के बेहद कम जोखिम को प्रतिबिंबित करती है। इसके संकेत बताते हैं कि फिालहाल रेटिंग में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
केयर रेटिंग्स ने इस बात पर जोर दिया है कि आरआईआईटी के प्रायोजक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सड़क एवं राजमार्ग क्षेत्र में अनुभव, विश्वसनीयता और सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड से रेटिंग को काफ़ी मजबूती मिली है। अब तक प्राधिकरण ने लगभग 1.43 लाख करोड़ रुपये की सड़क परिसंपत्तियों का सफलतापूर्वक मुद्रीकरण किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित