नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 19 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से सर्दियों के दौरान बेघर और कमज़ोर लोगों को शीत लहरों से बचाने के लिए निवारक उपाय करने का आग्रह किया है।
एनएचआरसी ने गुरूवार को कहा कि सर्दी के मौसम में चलने वाली शीत लहर को ध्यान में रखते हुए आयोग ने 19 राज्य सरकारों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों से आग्रह किया है कि संवेदनशील वर्गों खासकर नवजात शिशुओं, बच्चों, गरीबों, बुजुर्गों, बेघरों, निराश्रितों और भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों की सुरक्षा के लिए पूर्व-निवारक कदम उठाएँ और राहत उपायों को लागू करें। आयोग ने माना कि जलवायु परिवर्तन और बदलते मौसम मानवाधिकारों को प्रभावित करते हैं इसलिए संवेदनशील आबादी की रक्षा उनकी गरिमा का सम्मान करना आवश्यक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित