नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि जम्मू के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लिफ्ट का उचित रखरखाव न होने के कारण 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

आयोग ने आज बताया कि रिपोर्ट के अनुसार जब महिला लिफ्ट में कदम रख रही थी, तभी लिफ्ट अचानक तेज़ गति से ऊपर की ओर चलने लगी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।आयोग ने कहा है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य पाई जाती है, तो यह पीड़ित महिला के मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला है। इस मामले में आयोग ने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।

छह नवंबर को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार महिला को लिफ्ट से बाहर निकालने में लगभग 15 मिनट लग गए। अस्पताल की लापरवाही का हवाला देते हुए उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि वहां कोई लिफ्ट ऑपरेटर या सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खराब लिफ्ट की तकनीकी समस्या के बारे में कोई चेतावनी संकेत भी प्रदर्शित नहीं किया गया था। पीड़िता ने पाँच दिनों तक आईसीयू में इलाज के बाद दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित