, Nov. 11 -- नयी दिल्ली 11 नवंबर वार्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दो-सप्ताह के ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है।
आयोग ने मंगलवार को बताया कि इस इंटर्नशिप का उद्देश्य कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण की समग्र समझ प्रदान करना है।इस कार्यक्रम के लिए कुल 906 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 80 छात्रों का चयन किया गया है। ये छात्र देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं और विभिन्न शैक्षणिक विषयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
एनएचआरसी के महासचिव भरत लाल ने इस कार्यक्रम में उद्घाटन में कहा कि आयोग देश के प्रत्येक कोने तक मानवाधिकार जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन इंटर्नशिप के माध्यम से आयोग उन क्षेत्रों तक भी पहुंच बना रहा है जो भौगोलिक रूप से दूरस्थ हैं, ताकि युवाओं में मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता और समझ विकसित की जा सके।
उन्होंने कहा कि गरिमा सभी मानवाधिकारों का मूल तत्व है और किसी भी प्रकार का भेदभाव या बुनियादी सुविधाओं की कमी मानवाधिकारों का उल्लंघन है। श्री लाल ने इंटर्न्स से आग्रह किया कि वे गहराई से सोचें, सार्थक जीवन जिएं और संविधान के मूल्यों को अपने आचरण में अपनाकर न्याय, सहानुभूति और गरिमा के प्रतीक बनें।
उन्होंने इंटर्न्स को प्रेरित किया कि वे इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए अपने जीवन को सार्थक और उद्देश्यपूर्ण बनाएं तथा समाज पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित