नयी दिल्ली , नवंबर 04 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्व संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि बेंगलुरु में अपनी इकलौती बेटी की मौत के बाद एक पिता को हर कदम पर रिश्वत देनी पड़ी।

आयोग ने इस मामले में कर्नाटक के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी ने आज बताया कि आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने कर्नाटक के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग के अनुसार बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में काम करने वाली एक छात्रा को 18 सितंबर को ब्रेन हेमरेज हो गया। बेटी की मौत के बाद जब पिता ने एम्बुलेंस बुलाई, तो एम्बुलेंस ड्राइवर ने सेवाओं के लिए ज़्यादा पैसे वसूल लिए। जब उन्होंने पुलिस को अपनी बेटी की मौत की सूचना दी, तो उन्होंने न सिर्फ़ सहानुभूति का अभाव दिखाया बल्कि रिश्वत देने के बाद ही प्राथमिकी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतियां दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित