नयी दिल्ली, अक्टूबर 17 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार एनएचआईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी से 2.62 करोड़ रुपये सहित कई करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद होने की घोषणा की है।
एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक मैसनम रितेन कुमार सिंह को बुधवार को एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि के साथ कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद गुवाहाटी, गाजियाबाद और इंफाल स्थित परिसरों की तलाशी में बेतहाशा संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले। इन संपत्तियों में 20 अपार्टमेंट, कई आवासीय भूखंड, दिल्ली-एनसीआर में एक प्रीमियम कार्यालय और बेंगलुरु तथा गुवाहाटी में संपत्तियां शामिल हैं।
सीबीआई ने उसके यहां से छह महंगी लग्जरी गाड़ियों, लग्जरी घड़ियों और एक चांदी की सिल्लियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किये।
सीबीआई ने पाया कि लोकसेवक और उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर अधिकांश संपत्तियों का मूल्यांकन काफी कम किया गया है और वर्तमान में उनका सत्यापन चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित