कोलकाता , अक्टूबर 28 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के नाम पर भय फैलाने वाली राजनीति को बढ़ावा दे रही है ।

इस बीच उत्तरी 24 परगना के खरदाहा निवासी प्रदीप कर ने कथित तौर पर एनआरसी के डर से आत्महत्या कर ली और इस मुद्दे का उल्लेख करते हुए एक नोट छोड़ा।

सुश्री बनर्जी ने कहा, "चार, महाज्योति नगर, पानीहाटी, खरदाहा (वार्ड संख्या 9) के 57 वर्षीय प्रदीप कर ने आत्महत्या कर ली है और एक नोट छोड़ गए हैं जिसमें लिखा है, ' मेरी मौत की वजह एनआरसी है।' भाजपा की भय और विभाजन की राजनीति पर इससे बड़ा तोहमत और क्या हो सकता है?"एनआरसी के प्रति अपना विरोध दोहराते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने प्रतिबद्धता जतायी कि इसे मां, माटी और मानुष की भूमि पश्चिम बंगाल में कभी लागू नहीं किया जाएगा, और केंद्र से "इस बेरहम खेल को हमेशा के लिए बंद करने" का आग्रह किया।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वर्षों से भाजपा ने एनआरसी के डर से निर्दोष नागरिकों को सताया है, झूठ फैलाया है, दहशत फैलाई है और वोटों के लिए असुरक्षा का हथियार बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित