नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक नाबालिग बंगलादेशी लड़की की तस्करी से जुड़े मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

एजेंसी ने ओडिशा की विशेष अदालत में पेश की गयी चार्जशीट में कहा है कि ये आराेपी इस किशोरी को नौकरी का लालच देकर पूर्वी इलाके की सीमा पार कर ओडिशा ले आये और बाद में पैसा कमाने की नीयत से उसे अनैतिक गतिविधियों में धकेल दिया।

एनआईए की जांच में पता चला है कि लड़की के परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी उसे तस्करी का शिकार बनाने में सफल रहे। यह मामला एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क की ओर भी इशारा करता है।

शुरुआत में ओडिशा पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अदालत में दो आरोपपत्र दाखिल किए थे। इसके बाद एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेते हुए पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर छापे मारे और दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के सोशल मीडिया खातों और वित्तीय लेनदेन की जांच के आधार पर एजेंसी ने उनके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित